रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई है। उनके मुताबिक अपराध पर लगाम लगाने के लिए अच्छे संस्कार और शिक्षा व्यवस्था में बदलाव की जरुरत है।
गृह मंत्री ने बताया कि लड़कों को संस्कार देने की जरुरत है और इसकी जिम्मेदारी पालकों को लेनी होगी।
साहू ने बढ़ते अपराध को चिंताजनक बताते हुए टीवी संस्कृति को इसके लिए जिम्मेदार बताया है।
बता दें गृह मंत्री ने ये बयान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के अवसर पर राजभवन में ‘अहिंसा विश्व भारती संस्था’ द्वारा ‘सभी के लिए विकास’ विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में CM भूपेश बघेल, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी विशेष रूप से शामिल रहे।