रायपुर : लोक निर्माण मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू की पहल पर पिछले तीन वर्षों से लंबित रायपुर स्थित शंकर नगर रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया गया है। शंकर नगर से वी.आई.पी. कॉलोनी मार्ग पर रायपुर-विशाखापटनम् रेलवे लाईन पर बने इस ओव्हर ब्रिज का आगामी 22 जून को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण के बाद इसे आम जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
ओव्हर ब्रिज शुरू होने से रेल्वे क्रॉसिंग के दोनों ओर बसे खम्हारडीह, वी.आई.पी कॉलोनी, शंकर नगर, अनुपम नगर, पंडरी फाफाडीह, देवन्द्र नगर, अवन्ती विहार से आने-जाने वाले लोग बिना किसी ट्रैफिक जाम के निकल सकेंगे। ओव्हर ब्रिज के प्रारम्भ होने से लोधीपारा चैक में अक्सर होने वाले ट्रैफिक जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी।