,रायपुर। पूर्व बीजेपी मंत्री राजेश मूणत ने एकात्म परिसर में प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ईवीएम मशीन को बंद कर बैलेट पेपर से निकाय चुनाव करा रही है, जिसका बीजेपी ने पूर जोर विरोध किया. आज वही स्पष्ट हो गया जिसका संदेह था. बैलेट पेपर प्राइवेट प्रेस में छापे जा रहे हैं, किसी भी प्रकार का कोई सुरक्षा का इंतजाम नहीं है, न ही कोई पेपर का हिसाब लिया गया कि कितना पेपर किसको दिया, कितना ख़राब हुआ ?
पूर्व मंत्री मूणत ने कहा कि सरकार ने पेपर का टेंडर बुलाकर वॉटर मार्क लगा कर प्रिंटिंग प्रेस को दिया. चुनाव से दो दिन पहले से सुरक्षा युगबोध प्रकाशन को छोड़ कर, बाकी सभी बिना लाइसेंस के मुद्रण खाना को मतपत्र छापने को दिया है. कोई सिक्योरिटी इंतजाम नहीं है. पूरे प्रदेश का यही हाल है. सभी जगह बिना लाइसेंस प्राइवेट सेक्टर में बैलेट पेपर छापने को दिया गया है, जो कि सरकारी छापा खानों में छपना चाहिए.
उन्होंने कहा कि टेंडर देने से पहले किसी भी प्रकार की जाँच पड़ताल नहीं की गई है. वहाँ सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं है. जहाँ बेलेट छापे जा रहे हैं, वहाँ प्रशासन के कौन सा अधिकारी तैनात हैं इसका प्रशासन के पास कोई हिसाब नहीं है. इसका सीधा मतलब है कि प्रदेश सरकार बैक डोर से चुनाव जीतना चाहती है. इसका नज़ारा आज रायपुर में देखने को मिला. बैलेट पेपर का टुकड़ा लोगों के हाथों में है. कूड़े करकट में बिखरे दिख रहे हैं. मैं आज छापाखाना देखने गया था, वहाँ हमने जो नज़ारा देखा उसके आधार पर निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई है.