रायपुर। राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के मतदान का उत्साह लोगों के चेहरे पर साफ नजर आया। आम लोगों के साथ ही खास चेहरों ने भी परिवार सहित मतदान केंद्रों में पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें नेता-मंत्री और अफसरों सहित राज्य की कई प्रमुख हस्तियां शामिल रहीं। लंबे समय बाद इवीएम की बजाए बैलेट पेपर से मतदान हो रहे हैं और इसे लेकर भी मतदाताओं में काफी उत्साह है।
छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने रायपुर के एक मतदान केंद्र में अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया। रायपुर संभाग के कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने अपनी पत्नी के साथ शांति नगर स्थित मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया।
रायपुर ग्रामीण के विधायक सत्यनाराणयण शर्मा विजय नगर मतदान केंद्र में मतदान के दौरान नजर आए। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख ने अपनी पत्नी शम्मी आबिदी के साथ देवेन्द्र नगर स्थित मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया।
राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने भी सपत्निक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया और सेल्फी जोन में इस यादगार पल की सेल्फी भी कैमरे में कैद की। बिलासपुर में मिशन स्कूल स्थित मतदान केंद्र में कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने मतदान किया।