कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव के संपन्न होते होते कोरबा के वार्ड नंबर 51 में भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। ये कार्यकर्ता पोलिंग बूथ के भीतर ही भिड़ गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के दखल देने के बाद मामला शांत हुआ।
वहीं कोरबा में ही फर्जी मतदान करने वाले दो युवकों को पकड़ा गया है, निर्दलीय प्रत्याशी के एजेंट ने इन युवकों की पहचान की और आपत्ति जताई। दोनों आरोपी युवक वार्ड 11 के बूथ क्रमांक 46 में मतदान करने आये थे। दोनों आरोपी नाबालिग हैं, जानकारी के बाद उड़नदस्ता टीम मौके पर पहुंची है और इस मामले की जांच की जा रही है।