INDvWI: विंडीज से लगातार 10वीं सीरीज जीतने उतरेगी टीम इंडिया, रोमांचक होगा निर्णायक मुकाबला

खास बातें

02 : साल पहले विशाखपट्टनम में खेले गए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हराया
01 : विकेट और चाहिए कुलदीप यादव को वनडे में सौ का आंकड़ा छूने के लिए। अगर वह ऐसा करते हैं तो 55 मैचों में सबसे तेज विकेटों का शतक लगाने वाले भारतीय बनेंगे। शमी ने 58 मैचों में पूरे किए थे सौ विकेट

भारतीय टीम रविवार को जब वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक वनडे मुकाबले में उतरेगी तो उसकी निगाह इस प्रतिद्वंद्वी पर लगातार दसवीं द्विपक्षीय सीरीज जीतने पर होगी। उधर वेस्टइंडीज टीम इस प्रयास में होगी कि भारत से 13 साल बाद कोई द्विपक्षीय सीरीज जीत सके। मार्च में ऑस्ट्रेलिया से द्विपक्षीय सीरीज हारी भारतीय टीम ने पिछले 15 साल में लगातार दो द्विपक्षीय सीरीज नहीं गंवाई है।

चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन भारत ने विशाखानपत्तनम में दूसरा मैच उसी अंदाज में जीतकर वापसी की। कप्तान विराट कोहली खाता नहीं खोल सके लेकिन शीर्षक्रम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट्रिक लगाई। भारत ने दूसरा मैच 107 रन से जीता।

ओपनर रोहित के निशाने पर जयसूर्या का रिकॉर्ड

दूसरे मैच में 159 रन बनाने वाले रोहित सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या के रिकॉर्ड से 9 रन पीछे हैं। लोकेश राहुल ने भी पहले विकेट की 220 रन की साझेदारी में शतक जमाया था। जून में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले से पारी का आगाज कर रहे राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रेयस अय्यर और ऋ षभ पंत ने भी रन बनाए। वे भी साल के अंत में टीम को शानदार योगदान करना चाहेंगे।

सैनी कर सकते हैं वनडे में पदार्पण

गेंदबाजी में चोटिल दीपक चाहर की जगह दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को वनडे पदार्पण का मौका मिल सकता है। फील्डिंग में भारत का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। अय्यर ने जरूर शिमरोन हेतमायर को शानदार थ्रो पर रन आउट किया लेकिन चाहर ने निकोलस पूरन और शाई होप का कैच टपकाया। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हमें कैचिंग बेहतर करनी होगी। अपनी गलतियों से पार पाना होगा। फील्डिंग का लुत्फ उठाने की जरूरत है।’

नए उत्साह में हेतमायर-कॉटर्ल

आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने हेतमायर को सात करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। उनके साथी शेल्डन कॉटर्ल को किंग्स इलेवन पंजाब ने साढे़ आठ करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं इस साल रोहित के बाद सर्वाधिक रन बना चुके होप पर किसी ने बोली नहीं लगाई और वह इस मैच में बड़ी पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। कायरन पोलार्ड की टीम ने पहले दो वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

टॉस और ओस की भूमिका अहम

यहां भी ओस को ध्यान में रखकर टीमें दूसरी पारी में गेंदबाजी से बचना चाहेंगी। बाराबती स्टेडियम की पिच भी विशाखापट्टनम की तरह बल्लेबाजों की मददगार होगी। हेतमायर और होप ने चेन्नई में भारतीय गेंदबाजों को दबाव में रखा था और दूसरे मैच में अय्यर का बेहतरीन थ्रो नहीं होता तो वह एक बार फिर बड़ी पारी खेल जाते।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।

वेस्टइंडीज: किरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील अंबरीश, शाई होप, खारी पियरे, रोस्टन चेस, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटर्ल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेतमायर, एविन लुईस, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पाल और हेडन वाल्श जूनियर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *