खास बातें
02 : साल पहले विशाखपट्टनम में खेले गए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 15 रन से हराया
01 : विकेट और चाहिए कुलदीप यादव को वनडे में सौ का आंकड़ा छूने के लिए। अगर वह ऐसा करते हैं तो 55 मैचों में सबसे तेज विकेटों का शतक लगाने वाले भारतीय बनेंगे। शमी ने 58 मैचों में पूरे किए थे सौ विकेट
चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी लेकिन भारत ने विशाखानपत्तनम में दूसरा मैच उसी अंदाज में जीतकर वापसी की। कप्तान विराट कोहली खाता नहीं खोल सके लेकिन शीर्षक्रम के सभी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने हैट्रिक लगाई। भारत ने दूसरा मैच 107 रन से जीता।
ओपनर रोहित के निशाने पर जयसूर्या का रिकॉर्ड
दूसरे मैच में 159 रन बनाने वाले रोहित सभी प्रारूपों में सर्वाधिक रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज सनत जयसूर्या के रिकॉर्ड से 9 रन पीछे हैं। लोकेश राहुल ने भी पहले विकेट की 220 रन की साझेदारी में शतक जमाया था। जून में पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले से पारी का आगाज कर रहे राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रेयस अय्यर और ऋ षभ पंत ने भी रन बनाए। वे भी साल के अंत में टीम को शानदार योगदान करना चाहेंगे।
सैनी कर सकते हैं वनडे में पदार्पण
गेंदबाजी में चोटिल दीपक चाहर की जगह दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को वनडे पदार्पण का मौका मिल सकता है। फील्डिंग में भारत का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। अय्यर ने जरूर शिमरोन हेतमायर को शानदार थ्रो पर रन आउट किया लेकिन चाहर ने निकोलस पूरन और शाई होप का कैच टपकाया। कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हमें कैचिंग बेहतर करनी होगी। अपनी गलतियों से पार पाना होगा। फील्डिंग का लुत्फ उठाने की जरूरत है।’
नए उत्साह में हेतमायर-कॉटर्ल
आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने हेतमायर को सात करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा। उनके साथी शेल्डन कॉटर्ल को किंग्स इलेवन पंजाब ने साढे़ आठ करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं इस साल रोहित के बाद सर्वाधिक रन बना चुके होप पर किसी ने बोली नहीं लगाई और वह इस मैच में बड़ी पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। कायरन पोलार्ड की टीम ने पहले दो वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।