इस वर्ष का आखिरी सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को लगेगा। इसे बिहार समेत पूरे देश में देखा जा सकेगा। इस वर्ष कुल पांच ग्रहण लगे जिसमें तीन सूर्य और दो चंद्रग्रहण थे। हिन्दू धर्मावलंबियों में ग्रहणों का खास महत्व है। इसको लेकर कई तरह की धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई हैं। ग्रहण के समय गंगास्नान,दान आदि की परंपरा है। इन ग्रहणों से प्रदेश, देश व आमजन भी प्रभावित होंगे।
दो घंटे चालीस मिनट रहेगा सूर्यग्रहण
ज्योतिषाचार्य पीके युग के मुताबिक गुरुवार 26 दिसंबर को सुबह में करीब दो घंटे चालीस मिनट तक सूर्य पर ग्रहण लगेगा। सुबह 8.17 बजे से 10.57 बजे तक सूर्यग्रहण दिखेगा। ग्रहण का सूतक काल बुधवार 25 दिसंबर की शाम 5.32 बजे से ही शुरू हो जाएगा और ग्रहण की समाप्ति तक रहेगा। ग्रहण के 12 घंटे पूर्व ही सूतक लग जाता है। धार्मिक मान्यता है कि सूतक काल किसी शुभ कार्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है।
सूर्यग्रहण -गुरुवार 26दिसंबर
सुबह 8.17 से 10.57 बजे
सूतक काल:- 25 दिसंबर को शाम 5.32 बजे से