अम्बिकापुर। नगर निगम अंबिकापुर में दोबारा कांग्रेस की शहर सरकार बनेगी या नहीं ? कौन-कौन पार्षद दोबारा जीतकर आएंगे? कहां कांग्रेस कमजोर पड़ी है? किस वार्ड में चौंकाने वाले नतीजे आएंगे? किस बड़े नेता ने कांग्रेस में रहकर भी कांग्रेस प्रत्याशी की खिलाफत की है? यह सवाल घंटों मंत्री के निज निवास में उठता रहा। प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने निवास तपस्या में साढ़े तीन घंटे तक कांग्रेसी नेताओं के साथ चुनावी समीक्षा और मंत्रणा की । मतदान संपन्न् होने के बाद देर शाम रायपुर रवाना होने से पहले स्वास्थ्य मंत्री ने जिला कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं को बुलाया और एक-एक वार्ड की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने शहर में सरकार बनेगी या नहीं इसको लेकर जोन प्रभारियों से चर्चा करने के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष व सभी नेताओं के विचारांे से अवगत हुए।
शहर के सेंट्रल वार्डों के साथ आउटर के वार्डों में कांग्रेस की क्या स्थिति है ? इस पर जोन प्रभारी से लेकर बूथ लेवल तक के पदाधिकारियों से चर्चा कर स्थिति का आंकलन किया है। कांग्रेस पूरी तरह आश्वस्त है कि शहर में दोबारा कांग्रेस की शहर सरकार बन रही है।
अनजान चेहरों के जीत के दावे पर चकित
कुछ वार्डों में लोकसभा चुनाव से काफी कम मतदान होने को लेकर भी आश्चर्य व्यक्त किया गया है। कुछ वार्डों में कांग्रेस ने ऐसे प्रत्याशियों को भी टिकट दे दिया जो कभी कांग्रेस में नहीं था और न ही काग्रेस के सिद्धांतों और किसी आयोजनों में शामिल हुआ था किंतु कांग्रेस पदाधिकारी अनजान प्रत्याशी को जीत मिलने का दावा कर रहे हैं इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री आश्चर्यचकित रह गए।
ज्यादा मतदान के क्या हो सकते हैं मायने ?
कुछ वार्डों में बहुत ज्यादा पोलिंग हुई है। ऐसे में कांग्रेस के प्रत्याशी की जीत की संभावनाओं को लेकर भी बातचीत हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने शहर के नामी प्रत्याशियों की जीत को लेकर भी काफी चिंतित थे। जिसमें बीच शहर के एक वार्ड और गांधीनगर क्षेत्र का एक वार्ड शामिल है। कांग्रेस के पदाधिकारी और नामचीन पदाधिकारी निर्दलीय और भाजपा के मजबूत प्रत्याशियों से घिरे हैं ।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जोन प्रभारियों से कांग्रेस के जीतने वाले प्रत्याशियों की भी जानकारी ली है । सभी पदाधिकारियों से अलग अलग समीक्षा रिपोर्ट मांग कर अपने पास रख लिया है ताकि परिणाम आने के बाद इस पर समीक्षा की जा सके और जोन प्रभारियों के साथ संगठन के पदाधिकारियों के आकलन पर भविष्य में भरोसा हो सके।
खास व नजदीकी लोग क्यों किये भीतरघात?
शहर के कुछ वार्डों में कांग्रेस के खास लोगों व स्वास्थ्य मंत्री के नजदीकी माने जाने वाले लोगों के द्वारा भीतरघात किए जाने की भी शिकायत हुई है। इस पर भी सिंहदेव ने नाराजगी जताई । उन्होंने कहा है कि व्यक्तिगत स्वार्थ ऐसे वार्डों में हावी था, ऐसे लोगों को लेकर भविष्य में सतर्क रहने की भी जरूरत है। अपने लोग ही अपने प्रत्याशी का विरोध क्यों कर रहे हैं..? यह भी जानना जरूरी है।
इनके दावे हैं अपने-अपने
लगभग साढ़े तीन घंटे हुई बैठक में सभी ने यह माना है कि शहर में कांग्रेस की दोबारा सरकार बन सकती है और लगभग 30 से अधिक पार्षद जीतकर आ रहे हैं। सभी पदाधिकारियों ने इतनी ही सीटें जीतने का दावा किया है।