पोर्टेबल Blaupunkt Speakers की शुरुआती कीमत है 899 रुपये, सेल से लें डिस्‍काउंट का फायदा

खास रेंज में मिल रहे हैं। पोर्टेबल स्‍पीकर आज के समय में काफी ट्रेंड में है। इनकी कीमत तो कम होती ही है, साथ ही इन्‍हें वायरलेस भी होते हैं। इन्‍हें एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये कई घंटों तक बिना रुके चल सकते हैं। इन सभी स्‍पीकर की साउंड और बेस क्‍वालिटी भी काफी दमदार है। इन्‍हें आप पिकनिक, कैपिंग, हाइकिंग या पूल पार्टी में लेकर जा सकते हैं।

Sounds Of Celebration Summer Sale में ये Blaupunkt Speakers हैवी डिस्‍काउंट में मिलेंगे। इन्‍हें जर्मन ब्रांड द्वारा सर्टिफाइड किया गया है। इन सभी में मल्‍टीपल कनेक्‍टिविटी भी मिलेगी। इन्‍हें आप इनडोर पार्टी के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Blaupunkt Atomik BB20 Wireless Bluetooth Party Speaker:
यह 20 वाट का पॉवरफुल स्‍पीकर है। इस ब्‍लूटूथ स्‍पीकर में 1500 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो पूरे 12 घंटे का प्‍लेटाइम दे सकेगी। यह Portable Speaker लाइटवेट और पोर्टेबल है, जो ट्रैवल फ्रेंडली है। इसे जर्मन ब्रांड द्वारा सर्टिफाइड किया गया है। इसकी आवाज बेहद दमदार है।
डुअल पैसिव रेडिएटर
कैरी करने के लिए स्‍ट्रैप
वायरलेस स्‍पीकर है
इस स्‍पीकर में आपको कराओके रेडी माइक भी मिलेगा। इसे कैरी करने के लिए इसमें कंफर्टेबल हैंडल भी दिया गया है, जिससे आप इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं।

Blaupunkt BT02 Portable Wireless Bluetooth Speaker:
ब्लैक कलर का यह स्‍पीकर पोर्टेबल साइज में आ रहा है। इसका डिजाइन काफी शानदार है। इस Blaupunkt Speaker में 16 घंटे का लंबा बैकअप देने वाली 1200 एमएच की बैटरी मिलेगी। 5 वाट की पावर वाला यह ब्‍लूटूथ स्‍पीकर एचडी साउंड क्वालिटी देता है।
मिलेगा डीप बेस साउंड
52 एमएम के स्‍पीकर ड्राइवर
लाइटवेट डिजाइन है
इस स्‍पीकर में मोबाइल होल्‍डर भी दिया गया है, जिससे आप अपने फोन को स्‍पीकर से कनेक्ट कर होल्‍डर में लगा सकते हैं। इसमें ब्‍लैक के अलावा ब्‍लू, ग्रे और रॉयल ब्‍लू कलर के तीन ऑप्‍शन भी मिलेंगे।

Blaupunkt Germany's BT55 12 W Bluetooth Speaker:
यह लाइटवेट और ईजी टू कैरी वाला Bluetooth Speaker है। इसमें बिल्‍ट इन माइक स्‍पीकरफोन दिया गया है, जिससे आप अपने फ्रेंड्स से बात कर सकते हैं। इस स्‍पीकर में ब्‍लूटूथ 5.0 की कनेक्‍टिविटी भी मिलेगी, जो आसानी से कनेक्‍ट हो सकेगा। यह स्‍पीकर ब्‍लैक और ब्‍लू कलर के दो ऑप्‍शन में मिलेगा।
स्‍क्रैचप्रूफ स्‍पीकर है
14 घंटे का प्‍लेटाइम मिलेगा
कहीं भी करें कैरी
इस स्‍पीकर में 1600 एमएएच की दमदार बैटरी मिल रही है। इसे आप पार्टी या पिकनिक पर ले जाकर फुल इंजॉय कर सकते हैं। इसमें जबरदस्‍त साउंड के लिए 12 वाट के डुअल पैसिव रेडिएटर्स दिए गए हैं।

Blaupunkt BT10 Portable Wireless Bluetooth Speaker:
यह एचडी साउंड क्‍वालिटी वाला Bluetooth Speaker है। इसके साथ में एलईडी फ्लैश लाइट और SOS फंक्‍शन भी दिया है। ब्‍लू कलर का यह स्‍पीकर हाइकिंग या कैंपिंग के दौरान बेस्‍ट रहेगा। इसमें लंबे समय का प्‍लेबैक देने वाली 1200 एमएएच की बैटरी भी मिलेगी।
बिल्‍ट इन माइक्रोफोन है
ट्विन स्पीकर मिलेगा
जर्मन ब्रांड सर्टिफाइड है
इस स्पीकर से आप 10 घंटे तक बिना रुके फुल पार्टी कर सकते हैं। वहीं इसे आप मोबाइल से कनेक्‍ट कर दमदार साउंड क्‍वालिटी में मूवीज को भी देख सकते हैं।

Blaupunkt Atomik PS15 Wireless Bluetooth 15W Outdoor Party Speaker:
यह 15 वाट का Wireless Speaker है। इसमें फुल एचडी साउंड क्‍वालिटी मिलेगी। इस स्‍पीकर को कंट्रोल करने के लिए पुश बटन कंट्रोल दिया गया है। इसमें डायनैमिक लाइट्स दी गई है। पोर्टेबल साइज वाले इस स्‍पीकर को आउटडोर और इनडोर दोनों जगह ही चला सकते हैं।
वजन में लाइटवेट है
डायनैमिक RGB लाइट्स
1200 एमएएच की बैटरी
इस Blaupunkt Speaker में मल्‍टीपल कनेक्‍टिविटीज दी गई है। इसके साथ में माइ‍क भी मिल रहा है, जिससे आप अपना टैलेंट लोगों को भी दिखा सकते हैं। इसमें दमदार साउंड क्‍वालिटी भी मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *