वनडे क्रिकेट में मोहम्मद शमी का कमाल, बना दिया फिर एक रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कटक में सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया जहां टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कमाल कर दिया है. मोहम्मद शमी ने भले ही 10 ओवर में 66 रन खर्च किए और 1 विकेट ही हासिल किया, लेकिन इस एक विकेट के साथ ही मोहम्मद शमी ने एक ऐसा कमाल कर दिया, जो उन्होंने एक बार फिर से वनडे क्रिकेट का साल का शानदार गेंदबाज बना दिया.

दरअसल मोहम्मद शमी ने इसी के साथ साल 2019 में इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. मोहम्मद शमी ने मौजूदा साल वनडे क्रिकेट में टोटल 42 विकेट हासिल किए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 38 वनडे विकेट के साथ न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट हैं.

दूसरी बार किया है ऐसा कमाल

ऐसा नहीं है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली बार ये कमाल किया है, इससे पहले भी मोहम्मद शमी ने एक बार और वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा ही कमाल कर चुके हैं, साल 2014 में भी मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में साल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का कारनामा किया था. साल 2014 में मोहम्मद शमी ने 38 विकेट हासिल किए थे। और साल में वनडे क्रिकेट में टॉप विकेटटेकर बने थे.

गौरतलब कि मोहम्मद शमी के लिए साल 2019 बतौर गेंदबाज शानदार गुजरा इस साल मोहम्मद शमी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार गेंदबाजी की, और पूरी दुनिया में बतौर गेंदबाज अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *