नई दिल्ली। Hyderabad Encounter: हैदराबाद के निकट पुलिस मुठभेड़ में मारे गए दुष्कर्म और हत्या के चार आरोपितों के दूसरे पोस्टमार्टम के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने तीन फोरेंसिक डॉक्टरों की एक टीम बनाई है। यह टीम सोमवार को हैदराबाद में गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम करेगी। इन आरोपितों पर एक महिला पशु चिकित्सक से सामूहिक दुष्कर्म करने और उसके बाद पेट्रोल डालकर उसे जला देने का आरोप था।
पुलिस इन आरोपितों को क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए 6 दिसंबर को मौके पर ले गई थी, जहां उन्होंने पुलिस वालों से कथित तौर पर हथियार छीन कर भागने का प्रयास और पुलिस ने इन चारों को मार गिराया था। मुठभेड़ को लेकर सवाल उठने पर हाई कोर्ट ने इनके शवों को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था।
एम्स ने तेलंगाना के विशेष मुख्य सचिव को भेजे पत्र में बताया है कि संस्थान के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता के नेतृत्व वाली टीम पोस्टमार्टम करेगी। टीम में डॉ. आदर्श कुमार और डॉ. अभिषेक यादव सदस्य होंगे।
तेलंगाना हाई कोर्ट ने चारों आरोपितों के शवों का 23 दिसंबर से पहले दोबारा पोस्टमार्टम करा कर रिपोर्ट कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को सौंपने का आदेश दिया था। इस पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा सकता है। डॉक्टरों को उनके द्वारा जुटाए सबूतों के आधार पर स्वतंत्र राय देने की सलाह दी गई है।