बेमौसम बारिश बन सकती है मुसीबत, 23, 24 और 26 दिसंबर तक इन राज्‍यों में बिगड़ेगा मौसम

सर्दी का आगाज हो चुका है। कई राज्‍यों में लोग ठिठुर रहे हैं, ऐसे में बारिश होने से कंपकंपी बढ़ सकती है। मौसम के जानकारों का अनुमान है कि 23, 24 दिसंबर को उत्‍तर भारत और 26 दिसंबर को मध्‍य भारत के कई शहरों में मध्‍यम से तेज बारिश होने की संभावना है। यह बेमौसम बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। हालांकि कुछ फसलों के लिए यह लाभकारी है लेकिन अधिकांश के लिए मुश्किल भरी होगी। आइये जानते हैं कौन से शहर बारिश से प्रभावित हो सकते हैं।

23 और 24 दिसंबर को राजस्‍थान में बारिश की तीव्रता थोड़ी बढ़ेगी और पूरे पूर्वी राजस्थान को कवर करेगी। इस दौरान राज्‍य के कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, अजमेर, जयपुर, दौसा, धौलपुर, अलवर, उदयपुर, बांसवाड़ा आदि स्थान इससे प्रभावित होंगे।

– मध्‍यप्रदेश में राजधानी भोपाल सहित गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, ग्वालियर, मुरैना, सतना, दमोह, उज्जैन, पन्ना, रीवा, सीधी, होशंगाबाद, जबलपुर आदि स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। यह सिलसिला 26 दिसंबर तक चलने का अनुमान है।

उत्‍तर प्रदेश में झांसी, इलाहाबाद, कानपुर, चित्रकूट, बांदा, आरा, प्रतापगढ़, रायबरेली, नोगोंग आदि जैसे स्थान इस बारिश से प्रभावित हो सकते हैं।

– 24 दिसंबर को उत्‍तर प्रदेश के दक्षिणी भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

– उत्तरी महाराष्ट्र में पुणे, औरंगाबाद, अहमदनगर, और महाबलेश्वर जैसे क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। इस बीच, सांगली, सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी, मुम्बई, सतारा, दहानू, जलगाँव, जालना और अकोला में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।

बारिश के अलावा राजस्थान में कोहरा भी देखा जा सकता है। यहां उत्तरी हिस्सों जैसे हनुमानगढ़, श्री गंगानगर, पिलानी, आदि में अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है।

– मध्‍यप्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

उत्‍तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद अब ठंड बढ़ सकती है। बारिश की वजह से भी सर्दी का अनुभव बढ़ेगा। अनुमान है कि अब रात का तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है जबकि दिन का तापमान 2 से 4 डिग्री तक घट सकता है। लगातार बादल छाए रहने व बारिश के कारण यह संभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *