धनबाद : धनबाद के आयकर कॉलोनी में उस वक्त हाहाकार मच गया जब एक 8 वर्षीय मासूम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त बच्चे के पिता सुनील चौधरी जो कि आयकर विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, घर में मौजूद नहीं थे। बच्चे की मां घर के कार्यों में व्यस्त थी सुबह उठते हीं जब वह घर के दरवाजे को खोला तो देखा कि बेटा फंदे से लटक रहा है देखते ही देखते घर में चीख-पुकार मच गई स्थानीय पुलिस को भी फोन किया गया। मौके पर पहुंची धनबाद सदर थाने की पुलिस ने परिजनों का ढांढस बढ़ाया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिता की स्थिति इतनी बदहवास है कि वह कुछ भी बोलने में असमर्थ लग रहे थे वहीं पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों की जांच की जा रही है। जबकि विश्वसनीय सूत्रों की बात करें तो बताया जा रहा है कि बच्चा पब्जी गेम खेलने का आदी था और उसकी मौत के पीछे कहीं न कहीं पब्जी गेम का अहम भूमिका है।
मासूम ने की आत्महत्या- पब्जी गेम के कारण आत्महत्या की आशंका
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG-20190620-WA0047.jpg)