बलौदाबाजार 23दिसम्बर 2019
छतीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशक्त विद्यार्थियों को विशेष प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जायेगा।यह राशि निःशक्त विद्यार्थियों को जिले में कक्षा दसवीं व बारहवीं में सर्वाधिक नंबर प्राफ्त किया है उन्हें प्रदान किया जाना है।समाज कल्याण विभाग उपसंचालक श्रीमती आशा शुक्ला ने बताया की इसके तहत शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये कक्षा दसवीं से कु.शेष कुमारी पिता श्री आशा राम,शास हाई स्कूल बोडतरा,भाटापारा जिन्हें 65 प्रतिशत मिला है,इन्हें दो हजार राशि प्रदान किया जाना है।उसी तरह बारहवीं के लिए अमित कुमार पिता श्री मन्नू लाल, शास. उ.मा. विद्यालय कोसमंदी,पलारी जिन्हें 61 प्रतिशत मिला है।इन्हें पाँच हजार राशि प्रदान किया जाना है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी के अनुशसा पर समाज कल्याण विभाग द्वारा सूची जारी कर दिया गया है। यदि किसी निःशक्त विद्यार्थी,अभिभावाक को कोई आपत्ति हो तो अपना दावा सात दिन के भीतर संयुक्त जिला मुख्यालय में स्थित समाज कल्याण विभाग,कक्ष क्रमांक 55 में प्रस्तुत कर सकते है।इसके पश्चात प्राफ्त दावा आपत्ति मान्य नही होगा।