रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है। मतों की गिनती सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गई थी। कफछ देर बाद रुझान सामने आने लगेंगे। नगर निगम जगदलपुर, बस्तर नगर पंचायत, रायगढ़ नगर निगम और कोरबा नगर निगम में मतों की गिनती शुरू हो गई है।
वहीं, दूसरी ओर मुंगेली नगर पालिका से रुझान आने शुरू हो गए हैं। जारी रुझान के अनुसार 22 वार्डों हैं, जिनमें दो वार्डों में कांग्रेस बढ़त बनाई है और एक वार्ड में निर्दलीय उम्मीवार ने बढ़त बनाई है। वहीं भाजपा का अभी कहीं भी खाता नहीं खुला है।