गजब! 15 हजार में मिल रहा 50 हजार रुपये वाला Realme फोन, फ्लिपकार्ट की तगड़ी डील

नई दिल्ली

पावरफुल परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो Realme GT 2 Pro आपके लिए एक जबर्दस्त ऑप्शन साबित हो सकता है। खास बात है कि फ्लिपकार्ट की डील में आप इस फोन को MRP से बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 57,999 रुपये है। डील में डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घट कर 49,999 रुपये हो गई है। कंपनी इस फोन पर 35 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।

पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलने पर यह फोन 49,999 – 35,000 यानी 14,999 रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का डिस्काउंट भी मिलेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फोन में आपको 1440×3216 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस भी दे रही है। रियलमी का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।

स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट से लैस इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दिए गए है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल के मैक्रो कैमरा लगा है। फोन में ऑफर किया जाने वाला मेन कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
 
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 65 वॉट की सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन तीन कलर ऑप्शन पेपर ग्रीन, पेपर वाइट और स्टील ब्लैक में आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *