मुंबई: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं, इस कानून को लेकर कुछ जगहों में प्रदर्शनकारी हिंसा पर उतारू हो गए थे। हिंसक प्रदर्शन के चलते कई राज्योें में एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई और सौकड़ों लोग घायल हो गए हैं। देश के राजनीतिक दलों के नेताओं की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं इस कानून पर आ रही है। बॉलीवुड के भी कलाकारों ने भी इस कानून को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी बीच बॉलीवुड की क्विन कंगना रनौत ने सीएए को लेकर बड़ा बयान दिया है।
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा है कि जब आप किसी भी चीज का विरोध करते हैं, तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखें कि आप हिंसक न हों। हमारे देश में केवल 4 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो टैक्स का भुगतान करते हैं। इसके बाद बाकी बचे लोग वास्तव में उन पर निर्भर करते हैं। ऐसे में आपको देश की संपत्ती बसों, ट्रेनों को जलाने और हंगामा करने का अधिकार कौन देता है?