अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राजभवन में योग शिविर का आयोजन

रायपुर : राजभवन में आज सुबह यहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि योग का वर्णन हमारे वेद-उपनिषदों में मिलता है। यह हमारे प्राचीन जीवन पद्धति का अंग है। हमारे ऋषि-मुनियों ने योग के अनेकों विधियां और आसन बताएं हैं, जिनसे कई बीमारियों का उपचार हो सकता है। आज आधुनिक जीवन शैली और अनियमित दिनचर्या के कारण सभी आयु वर्ग के लोग रोगग्रस्त हो जा रहे हैं। हम नियमित रूप से योग को अपनाकर ऐसे रोगों से मुक्ति पा सकते हैं। 
योग से मन के भीतर नकारात्मक शक्तियों के स्थान पर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। शरीर, मन एवं आत्मा में संतुलन स्थापित होता है, जिससे मनुष्य एकनिष्ठ, एकाग्र एवं स्थिर होता है। राज्यपाल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि आइए हम योग को अपने दिनचर्या का अंग बनाए और तनावमुक्त, स्वस्थ होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव, राज्यपाल के विधिक सलाहकार श्री एन.के. चन्द्रवंशी, राज्यपाल के परिसहाय श्री अनंत श्रीवास्तव, नियंत्रक श्री हरबंश मिरी सहित राजभवन सचिवालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों और बच्चों ने योग किया। शिविर में योग प्रशिक्षक श्री ए.के. साहू और उनके शिष्यों ने विभिन्न तरह के योगासनों एवं प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल के सचिव श्री सुरेन्द्र जायसवाल ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *