मुजफ्फरपुर : तेजस्वी यादव का मुजफ्फरपुर में एक पोस्टर लगा है। जिस पर लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव के बाद से तेजस्वी यादव लापता हैं। उनको खोजने वाले को 5100 रुपए का इनाम दिया जाएगा।
तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद से लापता है। वह कहां पर गए हैं उनके पार्टी के नेताओं को भी पता नहीं है। उनके पार्टी के नेता कभी बयान देते हैं कि लंदन गए तो कोई कहता है कि वह बीमार है और जल्द आएंगे। लेकिन ऐसे में उनके लापता होने का पोस्टर लग गया है।