चंदेरी
नगर के बहु प्रसिद्ध शंकर मंदिर जो ऐतिहासिक और पौराणिक दृष्टि से अपने आप में एक अद्भुत कला को समर्पित धरोहर के रूप में नगर का आराध्य स्थल है जो कागदीपुरा में स्थित है इस मंदिर में अनादि काल से भगवान के सभी अनंत भक्तों के द्वारा श्रावण मास के पूरे महीने भक्ति भाव में सराबोर होकर श्रद्धालु महिला पुरुष प्रतिदिन श्रद्धा सुमन बेल पत्री अर्पित कर भगवान शंकर की आराधना करते हैं श्रावण मास के प्रथम सोमवार का शुभ दिन होने पर मंदिर की छटा देखते ही बनती है जहाँ हजारों की तादाद में महिलाओं ने मंदिर में उपस्थित होकर भगवान शंकर के दर्शन किए इस देव स्थल पर प्रतिदिन भारी संख्या में सुबह शाम भक्तों का तांता लगा रहता है प्रति सोमवार श्रावण मास के अवसर पर महिलाएं शिव शंकर को जल अर्पित कर पूजन आरती करती है और अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि के लिए भगवान शिव से प्रार्थना करती हैं प्रतिदिन लगातार शाम को संध्या आरती के समय स्थानीय नागरिक गण और श्रद्धालु मंदिर पर संध्या पाठ के साथ- साथ भगवान की आराधना भजन संध्या के कार्यक्रम में शामिल होते है। जिसमें मुख्य रुप से जो भक्तगण उपस्थित रहते हैं उनमें राजेश नारायण चतुर्वेदी, रामकिशोर पटेरिया ,मुकेश चौबे, अशोक लालमणि ,राजेश तिवारी, शिव शंकर श्रीवास्तव ,राहुल शेषा सहित आसपास के भक्तगण आराधना के लिए नित्य प्रतिदिन आते हैं और गाजे-बाजे के साथ धूम धाम से मंत्रमुग्ध होकर पूरे महीने भगवान शंकर की आराधना करते हैं।
श्रद्धा सुमन बेलपत्री अर्पित कर शंकर भगवान का किया जलाभिषेक
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2023/07/18-6-521x710.jpg)