रायपुर
दुर्ग के वाडी होटल हाल में वेस्टर्न इंडिया पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन का चुनाव हुआ जिसमें एमपी के मोहन सिंह राठौर अध्यक्ष और छग के ऊदल वाल्मीकि महासचिव चुने गए। ऑब्जर्वर के रूप में वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग के अध्यक्ष ईशांत रंजन बैनर्जी और मेंबर लक्ष्मीकांत मांझी उपस्थित थे।
पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन छग के क्वार्डिनेटर मानिक ताम्रकार ने बताया कि वेस्टर्न इंडिया पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के चुने पदाधिकारियों में अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर एमपी, उपाध्यक्ष लखपति सिंदूर छग, सुरेश शर्मा एमपी, नितिका राव महाराष्ट्र, महासचिव ऊदल वाल्मीकि छग, सहसचिव मनीष भान राजस्थान, असहाय रहाणे महाराष्ट्र, कोषाध्यक्ष वेंकट राव छग, टेक्निकल प्रेसिडेंट श्री बास गोस्वामी महाराष्ट्र, टेक्निकल असिस्टेंट श्रीमति सुषमा सिंह छग, सुरेश अनंत छग, अशोक दीक्षित महाराष्ट्र, पल्लवी गोस्वामी महाराष्ट्र, सदस्य आकाश गोड एमपी, जुबैर कुरेशी एमपी, अजय वैष्णव एमपी, सूरज भान राजस्थान, नरेंद्र पचौरी राजस्थान शामिल है।
उन्होंने बताया कि पदाधिकारी को रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, दत्तात्रेय मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिवल्लभ अग्रवाल, रायपुर जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के आजीवन अध्यक्ष शिव मोहन शुक्ला, रायपुर जिला जिम एसोसिएशन के सचिव पोषण बांधे, सेवानिवृत्त खेल डायरेक्टर रविंद्र मिश्रा ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दिए।