Good Newwz Box Office : Akshay Kumar की फिल्म को जबरदस्त शरुआत, ठंड के बावजूद भीड़

Akshay Kumar की फिल्म को दिसंबर की सर्द सुबह में जो गर्मजोशी दर्शकों ने दिखाई है, उससे निर्माता करण जौहर का खून जरूर बढ़ गया होगा। इस मल्टीस्टारर को देखने के लिए सुबह से ही लोगों ने अपनी रजाई छोड़ दी। ज्यादातर शहरों में सुबह 9 बजे से इसे शो शुरू हुए और बढ़िया खबर यह है कि पहला शो ही 30 फीसद पैक रहने की खबर है। इसे बाद भी शो खाली नहीं रहे हैं और तादाद में युवा इसे देखने आ रहे हैं। Kareena Kapoor, Kiara Advani और Diljeet Dosanjh भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

अक्षय कुमार का इसमें खास रोल है और वो इसमें जमकर हंसाते हैं। अक्षय के फैन्स यह बात जानते हैं और वो फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। फिल्म की समीक्षाएंं गुरुवार से ही आना शुरू हो गई थीं। अधिकांश में इसे तीन से साढ़े तीन स्टार की रेटिंग दी गई है।

क्रिटिक्स इसकी तारीफ कर रहे हैं। देखनेवालों को भी ये पसंद आ रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इसका 100 करोड़ के पार जाना तय है। पहले दिन की कमाई 15 करोड़ के पार आसानी से निकल जाएगी। इसे पिछले हफ्ते रिलीज हुई Dabangg 3 से बेहतर ओपनिंग मिलने की बात जानकार कह रहे हैं।

Dabangg 3 ने सलमान के फैन्स को निराश किया लेकिन GoodNewwz ऐसा नहीं करने वाली है। इस फिल्म में वाकई दम है। एक से एक मजेदार सीन हैं और आखिरी में यह खूब इमोशनल भी करती है। परिवार इसे देखने आ सकते हैं।

बच्चों का यह विषय नहीं है, ऐसे में छोटे बच्चों के बिना इन परिवारों का आना होगा। पति-पत्नी तो खूब एंजॉय करने वाले हैं। सारे इशारे इस तरफ हैं जो बता रहे हैं कि फिल्म की कमाई जमकर होने वाली है। वीकेंड पर ही यह 50 करोड़ के पार पहुंच जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *