रायपुर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद दीपक बैज रविवार को संचार विभाग की बैठक लेते हुए कहा कि सीनियर नेताओ की शिकवा-शिकायतें किसी भी दशा में न करें क्योंकि वे खुद भी इस तरह की शिकायतें किसी भी सूरत में नहीं सुनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने संचार विभाग में फेरबदल की मंशा भी जताई।
छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष और सांसद बैज राजीव भवन में पार्टी प्रवक्ताओं और मीडिया पैनलिस्ट से रूबरू हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी से परिचय लिया, इसके बाद कामकाज पर चर्चा हुई। यह बात उभरकर सामने आई कि नियमित होने वाली जूम मीटिंग पिछले कुछ समय से बंद है। इस पर बैज ने कहा कि चुनाव आ चुके हैं इसलिए प्रवक्ताओं की रोज बैठक होनी चाहिए। प्रवक्ता पूरी तैयारी के साथ ही टीवी डिबेट में जाएं, जिन मुद्दों की कम जानकारी है या नहीं है, ऐसे डिबेट में हिस्सा न अन्य सहयोगियों को जिम्मेदारी दें। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आपसी चर्चा में भी पार्टी नेताओं के खिलाफ टिप्पणी न करें। पार्टी का पूरी मजबूती के साथ रखा जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीनियर नेताओ की शिकवा-शिकायतें किसी भी दशा में न करें क्योंकि उन्हें शिकवा और शिकायतें किसी भी सूरत में पसंद नहीं है।
बैज ने संचार विभाग में फेरबदल की मंशा जताते हुए बैठक में मौजूद सदस्यों से कहा कि बाहर भी ऐसे लोग हैं जो कि अच्छे वक्ता हैं, उन्हें भी मौका मिलना चाहिए। बैठक में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने भी सुझाव दिए। इस दौरान संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला, धनंजय सिंह ठाकुर, वंदना राजपूत, घनश्याम राजू तिवारी, सुरेंद्र वर्मा सहित तमाम संचार विभाग के सदस्य मौजूद थे।