धार
धार जिले के निसरपुर के समीप नर्मदा किनारे कोटेश्वर तीर्थ पर हरियाली अमावस्या पर सोमवार सुबह से ही नर्मदे हर के जयघोष के साथ हजारों की संख्या में नर्मदा भक्त स्नान करने के लिए पहुंचे। साथ ही श्रावण माह का पवित्र सोमवार होने के कारण धार, आलीराजपुर और झाबुआ जिले के सैकड़ों कावड़ यात्री नर्मदा का पवित्र जल लेकर अपने अपने गांव के लिए रवाना हुए।
कोटेश्वर तीर्थ पर नर्मदा का जलस्तर 125.60 मीटर पर पहुंच गया है। ऐसे में कोटेश्वर घाट निर्माण समिति द्वारा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को लगातार सुरक्षित स्नान करने के लिए हिदायत दी जा रही थी।