नई दिल्ली
Apple ने आखिरकार भारतीय Apple Watch यूजर्स के लिए AFib History फीचर जारी कर दिया है। AFib हिस्ट्री को पिछले साल watchOS 9 के साथ जारी किया गया था। इसकी इजाजत अमेरिकी फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने दी है। AFib हिस्ट्री फीचर की मदद से अनियमित हृदय गति की हिस्ट्री का जानकारी ले सकेंगे। AFib हिस्ट्री फीचर की मदद से किसी यूजर के स्वास्थ्य की जांच करने में डॉक्टर्स को भी मदद मिलेगी।
AFib हिस्ट्री फीचर Apple Watch Series 4 और उसके बाद के वर्जन पर मिलेगा। यह फीचर iOS 16 वर्जन वाले आईफोन पर ही काम करेगा। इसके अलावा यह फीचर 22 साल से अधिक उम्र वाले यूजर्स के लिए ही है।
इस फीचर को पाने के लिए सबसे पहले अपने आईफोन को अपडेट करें। इसके अलावा अपनी एपल वॉच को भी अपडेट करें। इसके बाद आईफोन के हेल्थ एप को ओपन करें। अब Heart पर टैप करें और फिर AFib History पर टैप करें।
इसके बाद अपनी जन्म तारीख डालें और यदि पहले से हार्ट को लेकर कोई समस्या है तो Yes पर क्लिक करें। इसके बाद डन पर क्लिक करें। इस सेटिंग के बाद आईफोन हेल्थ एप में AFib हिस्ट्री दिखने लगेगी। आप AFib हिस्ट्री डाटा को PDF फाइल में अपने डॉक्टर के साथ भी शेयर कर सकेंगे।