भोपाल
परिकल्पना सोसायटी द्वारा विक्रम संवत और वर्ष प्रतिपदा पर सेवानिवृत्त अतिरिक्त प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव के मुख्यातिथि में व्याख्यान कार्यक्रम एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति संचालनालय के सहयोग से संस्था के सभागार आई.एस.व्हिटी भोपाल में सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पं.धर्मेद्र शास्त्री ने वैदिक परंपरा पर व्याख्यान दिया वही संस्था के अध्यक्ष डॉ जय प्रकाश पालीवाल ने संस्था के द्वारा किये जा रहे जन कल्याणकारी कार्यो को बताया, संस्था का परिचय और स्वागत उद्वोधन आर.डी.पंथी ने दिया संचालन सतीश पुरोहित ने किया, आभार व्यक्त डॉ ज्योति सिंह ने किया।