बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Amitabh Bachchan अमिताभ बच्चन को रविवार शाम दादा साहब फाल्के अवार्ड दिया गया। यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें दिया। यह हिंदी सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान है। अमिताभ को यह सम्मान पिछले दिनों नई दिल्ली में हुए नेशनल अवार्ड सेरेमनी में दिया जाना था लेकिन वे स्वास्थ्य खराब होने के चलते समारोह में शामिल नहीं हो सके थे। उन्होंने अपने ट्वटिर हैंडल पर इसकी जानकारी दी थी। आज उन्हें पूरे सम्मान के साथ यह पुरस्कार दिया गया। समारोह में उनके पुत्र व अभिनेता अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे।
अवार्ड पाकर अमिताभ यह बोले
दादा साहब फाल्के जैसा बड़ा पुरस्कार पाने के बाद अमिताभ बेहद अभिभूत हैं। उन्होंने अपनी स्पीच में कहा कि, जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में एक संदेह उठा, कि क्या कहीं ये संकेत है मेरे लिए कि घर बैठकर आराम कर लीजिये। क्योंकि अभी भी थोड़ा काम बाकी है जिसे मुझे पूरा करना है।