भिलाई । हाउसिंग बोर्ड मे सर्व सुविधा युक्त क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार, सीएम भूपेश बघेल करेंगे उद्घाटन

भिलाई । हाउसिंग बोर्ड मे सर्व सुविधा युक्त क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। जिसका जिसका लोकार्पण प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल करेंगे। भिलाई नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 26 हाउसिंग बोर्ड में खिलाड़ियों के लिए एक करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधा युक्त क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है। शहर के पटरी पर इलाके के खेल प्रतिभाओं के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी सौगात मानी जा रही है।

सर्व सुविधा युक्त क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के हाथों सोमवार को होगा। उद्घाटन को लेकर खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह है। इस अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधा युक्त क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में नेचुरल ग्रीन ग्रास लगाई गई है। साथ ही हाई मास्ट लाइट टावर लगे है। जिससे डे नाइट मैच हो सकेंगे।

स्टेडियम का निर्माण महापौर देवेंद्र यादव की निधि से किया गया है। महापौर देवेंद्र यादव का कहना है। कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को इस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे । भिलाई को पढ़ाई के नाम से जाना जाता है। खेल और खिलाड़ियों के लिए भी जाना जाता है। खिलाड़ियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *