नई दिल्ली
आईफोन 15 स्मार्टफोन के लॉन्च में देरी की संभावना है। आमतौर पर आईफोन को हर साल सितंबर में लॉन्च किया जाता है। लेकिन इस बार फोन को अक्टूबर तक लॉन्च किया जा सकता है। MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक फोन को अक्टूबर से दिसंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
किस वजह से होगी देरी
आईफोन 15 के लॉन्च में देरी की वजह डिस्प्ले इश्यू है। ऐपल आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के डिस्प्ले में इश्यू को कैप्चर किया गया है। पहला इश्यू यह है कि आईफोन 15 में एलजी का डिस्प्ले लगाया जाना है, जिसके स्क्रीन मैन्युफैक्चरिंग प्रॉसेस में पहली दिक्कत दर्ज की गई है। दरअसल नए आईफोन 15 के डिस्प्ले को बेजेलेस रखा गया है, जिसकी वजह से नई तरह की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इसी तरह की दिक्कत का सामना ऐपल वॉच 7 में देखी गई थी। ऐसे में ऐपल वॉच की बिक्री में एक माह की देरी हुई थी।
डिस्प्ले की हो रही टेस्टिंग
रिपोर्ट की मानें, तो ऐपल आईफोन 15 प्रो मॉडल का डिस्प्ले रिलायबिल्टी टेस्ट में फेल रहा है। ऐपल की टीम एलजी के साथ इस मामले में काफी करीब से काम कर रही है। ऐसे में ऐपल टीम डिस्प्ले के टेस्ट पर निगरानी रख रही है।