बाल हितैषी पुलिस थाना विकसित किए जाने के संबंध में एसओपी जारी की जाएगी: ए.डी.जी.पी. श्री जुनेजा

रायपुर : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा ने आज पुलिस मुख्यालय द्वारा यूनीसेफ के सहयोग से बाल हितैषी पुलिस थाना विकसित किए जाने के लिए प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रदेश भर से आए पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस के समक्ष वैसे तो बहुत सी चुनौतियां हैं, परन्तु हमारा फोकस मुख्य रूप से बच्चों और महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराधों को रोकने पर होना चाहिए। बाल अपराध राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की समस्या है। इस पर नियंत्रण हेतु समय-समय पर कानून में संशोधन किए गए हैं और उच्चतम न्यायालय द्वारा बाल अपराध संबंधी मामलों में सीधे निगरानी की जाती है। पुलिस अधिकारियों को उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों का पालन करना चाहिए। बाल अपराध रोकने के लिए शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, बाल कल्याण समिति और जिला प्रशासन सहित कई विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए। पुलिस विभाग के विशेषकर महिला पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र के स्कूलों से भी निरंतर संपर्क बनाए रखना चाहिए और बच्चों के मामले में विशेष सावधानी बरतते हुए कार्यवाही करना चाहिए।
श्री जुनेजा ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की ओर से बाल हितैषी पुलिस थाना बनाए जाने के संबंध में शीघ्र ही दिशा-निर्देश (एसओपी) समस्त पुलिस अधीक्षकों को जारी की जाएगी। उन्होंने यूनीसेफ के अधिकारियों को इस प्रकार के प्रशिक्षण आयोजन के लिए प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि इसप्रकार के प्रशिक्षण राज्य के अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाएं। श्री जुनेजा ने आशा व्यक्त किया कि यहां से प्रशिक्षित होकर पुलिस अधिकारी अपने जिले में अन्य पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित करेंगे। श्री जुनेजा ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को बाल हितैषी पुलिस थाना विकसित करने के लिए आवश्यक सामग्रियों का किट बैग भी वितरित किया। कार्यक्रम में उप-पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती नेहा चंपावत, सहायक पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती पूजा अग्रवाल सहित पुलिस मुख्यालय और यूनीसेफ के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यशाला में आभार प्रदर्शन यूनीसेफ के अधिकारी सुश्री चेतना देसाई ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *