12 वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सली विस्फोटक के साथ गिरफ्तार

जगदलपुर

मुखबिर से मिली सूचना पर दरभा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरोपाल की ओर जवान नक्सल सर्चिंग गश्त के लिए निकले थे, इसी दौरान नक्सली हत्या की वारदात में शामिल ग्राम कोरोपाल निवासी नक्सली गंगो कुहरामी पिता मगडू उम्र 40 वर्ष को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने विस्फोटक सामग्री, जिलेटिन वायर कार्डेक्स वायर, जिलेटिन, डेटोनेटर जब्त किया है। जो विगत 12 वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय रुप से जुड़कर कई वारदातों में शामिल रहा। थाना दरभा में कार्यवाही उपरांत मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

गिरफ्तार नक्सली गंगों कुहराम के विरुद्ध कई नक्सल आपराधिक मामले पुलिस थानों में दर्ज हैं, वर्ष 2016 में गंगो कुहरामी अपने अन्य नक्सल साथियों के साथ मिलकर कापानार निवासी भीमा कवासी और नडेनार निवासी जलनो पोडियामी को साप्ताहिक बाजार पखनार में घेरकर धारदार हथियार से मारकर हत्या किया था। जिसके विरुद्ध हत्या, आर्म्स एक्ट, यूएपीए एक्ट सहित दर्जनों नक्सल मामले में एफआईआर दर्ज हैं। उक्त सभी मामलों में पुलिस के द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *