नई दिल्ली: सीएए को लेकर देश के कई हिस्सों में बीते दिनों जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। वहीं, कई स्थानों पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए थे, जिसके चलते दर्जनों लोग घायल हो गए थे। जबकि सैकड़ों लोग प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए थे। इसी बीच सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि सीएए के खिलाफ पूरे भारत में प्रदर्शन करते हुए कई युवा और महिलाएं घायल हो गए और यहां तक कि मारे भी गए। मैंने कांग्रेस पार्टी के अपने कार्यकतार्ओं से पीड़ित परिवारों से मिलने और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आग्रह करता हूं। मैं असम में शनिवार को दो युवा शहीदों के परिवारों से मिला।
बता दें सीएए और एनआरसी को लेकर कांग्रेस पार्टी और पुलिस आमने सामने आ गए हैं। कल भी राहुल गांधी असम प्रवास के दौरान गुवाहाटी और कामरूप में दो युवाओं के परिवारों से मिले, जो प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए थे। प्रदर्शनकारियों के समर्थन में खुलकर सामने आई कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी जेल में बंद लोगों की कानूनी मदद करने के लिए उत्तर प्रदेश में शीर्ष वकीलों के साथ बैठक की है।