छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले खनिज और उनके दोहन की जानकारी ऑन लाइन मिलेगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले खनिज और उनके दोहन की जानकारी ऑन लाइन मिलेगी। इस संबंध में मंगलवार को मंत्रालय में परियोजना निर्माण और क्रियान्वयन समिति की बैठक में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव आरपी मंडल ने की।

बैठक में छत्तीसगढ़ में पाए जाने वाले खनिज और उनके दोहन की संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी वेबपोर्टल खनिज ऑनलाइन पर अपलोड किए जाने के संबं में चर्चा की गई। इसके लिए कम्प्यूटर आधारित प्रदर्शन के माध्यम से खनिज ऑनलाइन परियोजना के संचालन, सूचना प्रौद्योगिकी के संवर्धन, वाहन निगरानी प्रणाली, एकीकृत कमांड कंट्रोल सिस्टम, अधोसंरचना निर्माण के संबंध में जानकारी दी गई।

मंडल ने कहा है कि खनिज ऑनलाइन वेबपोर्टल के माध्यम से वाहन निगरानी प्रणाली के तहत जीपीएस सिस्टम पर जोर दिया जाए। जिससे खनिजों के परिवहन की निगरानी की जा सके। बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय गौरव द्विवेदी, सचिव खनिज सहित विभिन्न् विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 11 फीसद हिस्सा खनिज का

खनिज संसाधन विभाग के सचिव पी.अन्बलगन ने बताया कि खनिज संसानों की उपलब्धता के हिसाब से छत्तीसगढ़ प्रदेश भारत में विशिष्ट स्थान रखता है। देश के कुल खनिज उत्पादन मूल्य का लगभग 16 प्रतिशत छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे खनन प्रक्रिया से प्राप्त होता है। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में खनिज क्षेत्र का 11 प्रतिशत से अधिक का योगदान है और प्रदेश में 80 प्रतिशत से अकि खनिज आधारित उद्योगों का संचालन हो रहा है।

सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध कराने की कोशिश

खनिज सचिव ने बताया कि विभागीय क्रियाकल्पों में और अधिक दक्षता और पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से प्रदेश के खान एवं खनिजों के समग्र प्रबंधन के लिए वेबपोर्टल खनिज ऑनलाइन का निर्माण किया गया है। इस परियोजना के तहत बारकोड युक्त ई-ट्राजिट पास, ऑनलाईन ऐप्लीकेशन एण्ड रिटर्नस, डिमांड एण्ड असेस्मेंट, पेमेंट ऑफ रायल्टी, ई-चेक पोस्ट, ई-रजिस्टेशन ऑफ विहीकल आदि से संबंधित सभी जानकारियां वेब साइट पर उपलब्ध रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *