रांची : न्यूक्लियस माॅल में शनिवार शाम बड़ा हादसा हुआ। 12 साल का एक बच्चा खेलने के दाैरान फर्स्ट फ्लाेर के एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) में उलझ कर लाेअर ग्राउंड फ्लाेर पर गिर गया। करीब 30 फीट ऊंचाई से गिरने के कारण उसकी माैके पर ही माैत हाे गई।
बच्चे की मौत के मामले की जांच की जिम्मेवारी सिटी डीएसपी और लालपुर थानेदार को दी गई है।मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जाँच की जा रही। प्रत्यक्ष्दर्शीयों का बयान लिया गया। बच्चे की मौत के मामले पर जांच के बाद आगे की जाएगी कार्रवाई।
मॉल में दोबारा इस तरह की घटना ना हो इसके लिए मंथन भी की जा रही है, राँची एसएसपी ने दी जानकारी कहा एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) में चढ़ते उतरते बच्चो के साथ बड़ो का होंना जरुरी।