कोलकाता। पश्चिम बंगाल में नवाबों के शहर मुर्शिदाबाद ( Murshidabad) में सुहागरात ( honeymoon) मेंं पति जब अपनी पत्नी को संभोग कर संतुष्ट नहीं कर पाया, तो पत्नी ने भी अपना असली रूप दिखाया। वह सुबह ही पहुंच गई थाने (Police station ) पति के खिलाफ रपट लिखाने । पत्नी ने पुलिस से न सिर्फ f.i.r. लिखवाई बल्कि दहेज में आए ₹55000 और सारा सामान भी वापस लिया। इसके अलावा गुजारा भत्ता ऊपर से मांगा ।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला :
दरअसल मुर्शिदाबाद के रहने वाली एक मुस्लिम लड़की का निकाह बर्दवान (Bardhman ) के खिचुरी ग्राम के निवासी वसीम के साथ हुआ था । वसीम जब सुहागरात मेंं अपनी पत्नी को संभोग कर संतुष्ट नहीं कर पाया, तो उसनेे अपने ही पति के खिलाफ थानेे में एफ आई आर लिखवाई। बाद में पुलिस (police) की तफ्तीश में पता चला के वसीम किसी यौन रोग से ग्रस्त हैं। इस मामले में पुलिस ने महिला की मदद करने का दावा किया है ।