मिलेनियल्स के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसे पढ़ कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जवानी में कदम रखते ही क्यों ज्यादातर लड़के कारों पर लट्टू होने लगते हैं। हाल ही में एक रिसर्च सामने आई है, जिसमें कार और उनकी सेक्स लाइफ के बीच एक कनेक्शन का खुलासा किया गया है।
स्टेटस सिंबल से जोड़ते हैं
ब्रिटेन के अखबार द सन में छपी एक स्टडी में बताया गया है कि अगर कम उम्र में कार खरीदने वाले युवा लड़कों की सोच बिल्कुल अलग होती है। वे इसे अपने स्टेटस सिंबल से जोड़ते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इनमें वे लड़के भी शामिल हैं, जिन्हें उनके माता-पिता की तरफ से जन्मदिन या किसी खास मौके पर कार गिफ्ट मिलती है।
17 से 24 साल के युवाओं पर शोध
वेस्टर्न मैक्सिको की कोलिमो यूनिवसिर्टी में 17 से 24 साल के 809 युवा छात्रों पर हुए शोध को सेक्शुअलिटी रिसर्च और सोशल पॉलिसी जर्नल में छापा गया है। शोध के मुताबिक छात्रों का मानना है कि कम उम्र में कार का मालिक बनने से लड़कियां उनकी तरफ आकर्षित होती और उन पर लट्टू हो जाती हैं। रिसर्चर्स के मुताबिक कम उम्र वाले कार मालिकों में ‘संबंध’ बनाने की इच्छा और ‘संबंधों’ की संभावना बढ़ जाती है।
लड़कियां करती हैं पसंद
स्टडी लीडर डेविड सोरियानो का कहना है कि यह जवानी की तरफ कदम बढ़ाते युवाओं के लिए यौन वर्धक का काम करता है। उनका कहना है कि लड़कियां उन्हें प्राथमिकता देती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि उनमें भौतिक संसाधनों की हासिल करने की क्षमता है। शोध के मुताबिक स्टूडेंट्स से उनके सेक्स से जुड़े व्यवहार के साथ-साथ उनके बैंक अकाउंट और घर से जुड़े पहलुओं से भी सवाल पूछे गए।
कम उम्र में संबंध
रिसर्च के मुताबिक जिन युवाओं के पास कारें थीं, उनमें से ज्यादातर ने कम उम्र में शारीरिक संबंध बनाए थे या फिर उनके एक से ज्यादा पार्टनर थे। साथ ही उनके यौन संबंध बनाने का अंतराल काफी कम था। वहीं कार न रखने वालों के मुताबले उन्होंने दोगुने शारीरिक संबंध बनाए।
कारों के नाम
वहीं एक खुलासा यह भी हुआ कि उनमें से ज्यादातर ने असुरक्षित यौन संबंध बनाए थे। क्योंकि कारें इन संबंधों के लिए अनुकूल होती हैं और सार्वजनिक जगहों पर भी इसके लिए इस्तेमाल की जा सकती हैं। सोरियानो बताते हैं कि वहीं युवा कार मालिकों की इन यौन इच्छाओं की सोच का असर उनकी कारों पर भी दिखाई दिया। वे अपनी कारों को हॉट, सेक्सी और एक्साईटिंग जैसे शब्दों से बुलाते थे।