पाकिस्तान में घायल हुई इस बच्ची की तस्वीर को यूपी पुलिस की बर्बरता के नाम पर किया जा रहा वायरल

नई दिल्ली (विश्वास टीम)। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर पिछले दिनों खूब प्रदर्शन और बवाल भारत में देखने को मिला है। इसी संदर्भ में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है जिसमें एक घायल बच्चे को देखा जा सकता है। घायल बच्चे की पीठ और गले पर जख्मों के निशान है। यूज़र दावा कर रहे हैं कि यह तस्वीर यूपी की है और यूपी पुलिस ने इस बच्चे को पीटा है।

विश्वास टीम ने इस दावे की पड़ताल में पाया कि यह तस्वीर भारत की है ही नहीं। यह तस्वीर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है जहां नवंबर 2019 में कुछ आवारा कुत्तों ने इस बच्ची को काट लिया था। इस तस्वीर का CAA और NRC से कोई सबंध नहीं है।

क्या हो रहा है वायरल?

घायल बच्चे की तस्वीर को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है रहा है कि यूपी पुलिस ने इस बच्चे को पीटा है। इस पोस्ट में डिस्क्रिप्शन लिखा गया है: “#एनआरसी, #एनपीआर, #सीएए। बच्चे को तक नहीं छोड़ी यूपी पुलिस की गुंडागर्दी, हैवानियत की मिसाल योगी सरकार।”

पड़ताल

पड़ताल की शुरुआत करते हुए हमने सबसे पहले इस तस्वीर का स्क्रीनशॉट लिया और उसे गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड कर सर्च किया। सर्च के नतीजों में हमारे सामने कई लिंक आए जिनमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था। हमें 12 नवंबर 2019 को प्रकाशित

की एक खबर का लिंक मिला जिसमें इस तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था।

इस खबर के अनुसार यह तस्वीर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से ताल्लुक रखती है और तस्वीर में दिख रही बच्ची को कुछ आवारा कुत्तों ने काट लिया था। इस खबर के अनुसार इस बच्ची को जब अस्पताल लेकर जाया गया तो वहां इलाज के लिए महत्वपूर्ण दवाइयां मौजूद ही नहीं थी।

अब हमने पड़ताल जारी रखते हुए कीवर्ड सर्च का सहारा लिया। हमने “Baby girl bitten by dog in pakistan punjab” कीवर्ड डालकर गूगल में सर्च किया तो हमें एक खबर का लिंक मिला जिसमें इस बच्ची और मां की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था और पूरा मामला बताया गया था। यह खबर 11 नवंबर 2019 को प्रकाशित की गई थी और इस खबर की हेडलाइन थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *