ALT Balaji का पॉपुलर और बेहद बोल्ड वेब सीरीज गंदी बात का ट्रेलर एक बार फिर से सभी को मदहोश करने के लिए आ गया है. काफी समय से गंदी बात सीरीज को देखने वाले दर्शक ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में टीवी की क्वीन एकता कपूर की इस वेब सीरीज के बेहद बोल्ड होने से ये हमेशा से काफी चर्चा में बना रहा है और इस बार तो सभी को हदो को यह ट्रेलर पार कर गया है.
जी हाँ, आपको बता दें कि गंदी बात के पिछले 3 सीजन वेब की दुनिया में काफी पसंद किए गए थे और अब गंदी बात 4 का ट्रेलर सामने आया है जिसमें पहले 3 सीरीज की तरह ही गांव के क्षेत्र को पृष्ठ बना कर कहानियां गढ़ी गई हैं और यह बहुत बोल्ड हैं. एकता कपूर की गंदी बात का ये सीजन अब तक के आए सीजन में से सबसे ज्यादा हॉट और बोल्ड होने वाला है ऐसी खबरें काफी समय से आ रहीं थीं लेकिन अब इसका ट्रेलर रिलीज होने के बाद इस बात पर मुहर लग चुकी है.
इसके ट्रेलर को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया है- ”गंदी बात सीजन 4 लेकर आ रहा है ताजा, कड़क और करारा माल, तो हो जाइए तैयार। यह वेब सीरीज अब 7 जनवरी से ऑल्ट बालाजी पर देखी जा सकेगी।” आपको बता दें कि रिलीज होते ही यू ट्यूब पर इस ट्रेलर को 277,988 व्यूज मिल चुके हैं और ट्रेलर देखने के बाद लगातार दर्शकों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. कोई इसे बेहतरीन बता रहा है तो कोई इसे पहले से ज्यादा पावरफुल कंटेंट है वाला बता रहा है. अब आप भी देखकर अपनी राय दे दीजिए.