बिलासपुर : तखतपुर भारतीय जनता पार्टी मंडल तखतपुर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुखर्जी जी के चल चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया । इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्वतंत्र भारत के प्रथम शहीद है। आपने काश्मीर के दो विधान दो प्रधान और दो निशान के प्रावधान का विरोध करने कश्मीर यात्रा की जहां देश के नाम शहीद हो गए। आज मुखर्जी जी की बलिदान के कारण कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। कार्यकर्ताओं ने भी अपने श्रध्दा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता बाली साहू के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री प्रदीप कौशिक ने किया। इस अवसर पर कृष्णकुमार साहू बंशी पांडे लव पांडेय विश्वनाथ यादव माधो देवांगन राजेश सोनी अजय देवांगन प्रदीप तिवारी अजय यादव नैनलाल साहू मोनू सेमर संदीप साहू विकास पांडेय गिरधारी कुकरेजा यज्ञ देवांगन तिलक देवांगन अशोक गुप्ता सूरज देवांगन प्रेम सिंगरौल काशी देवांगन डाकेश कश्यप ओंकार सोनी वितेन्द्र पाठक दिनेश साहू बसंत सोनी ओमप्रकाश सिंगरौल प्रीतम कश्यप चन्द्रकुमार साहू आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।