मेष :- आज आपके पारिवारिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं और आपको दूसरों के साथ तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है. आज वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा और थोड़ी-बहुत परेशानियां आ सकती हैं लेकिन ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज आप प्रयास कुछ करेंगें और आपको उसका फल कुछ और ही मिलेगा. आज आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं.
वृषभ :- आज पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. तनाव बढ़ेगा. आपका स्वभाव थोड़ा चिड़चिड़ा हो जाएगा. आज छोटी-छोटी बातों पर भी गलतफहमियां होने लगेंगीं. आज सही काम करने पर भी उसका श्रेय नहीं मिल पाएगा. आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है.
मिथुन :- आज आपके जीवन में समस्याएं बनी रहेंगीं लेकिन इसके बाद निजी जीवन में थोड़ी स्थिरता आ सकती है. आज जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी. आज आपको बेहतर नौकरी मिलने की भी संभावना है. प्रमोशन मिल जाएगा. आज किसी लंबे निवेश में हाथ डाल सकते हैं.
कर्क :- आज आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. परिवार के सदस्यों के बीच बेहतर तालमेल बनेगा. आज आपके वैवाहिक जीवन के लिए दिन खराब रहेगा और आपके वैवाहिक के लिए ये समय थोड़ा मुश्किल हो सकता है. आज अच्छी नौकरी मिल सकती है या नौकरी में परिवर्तन के योग भी बने हुए हैं. आज आपका बैंक बैलेंस बढ़ सकता है.
सिंह :- आज पारिवारिक जीवन के लिए मुश्किल समय है. आज वैवाहिक जीवन बढिया रहने वाला है. जरूरत पड़ने पर आपका जीवनसाथी आपको अच्छे से समझ पाएगा. आज नौकरी में तनाव बढ़ जाएगा. आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.
कन्या :- आज पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. रोजमर्रा के जीवन में आपके कई तरह की परेशानियां आएंगीं. आज आपको नौकरी छोड़नी पड़ सकती है. स्थान परिवर्तन के योग भी बने हुए हैं. आज आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी.
तुला :- आज पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. आज आपके जीवनसाथी से आपकी बहस हो सकती है लेकिन ज्यादा गंभीर होने की जरूरत नहीं है. आज कार्य प्रदर्शन भी खराब रहेगा और काम में देरी की संभावना है. आज आपकी आर्थिक स्थिति बढिया रहने वाली है.
वृश्चिक :- आज पारिवारिक जीवन को सुखमय बना रहा है और जीवन के कई यादगार पल बना पाएंगें. आज दोस्तों-रिश्तेदारों के साथ कहीं घूमने निकल सकते हैं और जीवनसाथी और परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा. आज प्रमोशन कोई नया काम मिलना, नई नौकरी, सैलरी में बढ़ोत्तरी आदि की संभावना है. आज बिजनेस में खूब पैसा कमाने का मौका मिलेगा और आप उस पैसे को अच्छी तरह से संभाल भी पाएंगें. बैंक बैलेंस बढ़ेगा.
धनु :- आज आपके लिए बहुत मुश्किल साबित होगा और आपके ऊपर हर तरफ से परेशानियां आएंगी. आज आपका वैवाहिक जीवन इस साल ना तो बहुत ज्यादा अच्छा रहेगा और ना ही खराब. आपको कई तरह से एडजस्ट और समझौता करना पड़ेगा. आज करियर के लिए अच्छा समय है. बैंकिंग, फाइनेंस आदि से जुड़े लोगों को भी फायदा होगा. आज कुछ बड़ा हासिल करने के चक्कर में आप गलतियां कर सकते हैं. आज अपने नुकसान और गलत निर्णयों के लिए केवल आप जिम्मेदार हैं.
मकर :- आज आप पारिवारिक जीवन से असंतुष्ट रहेंगें और घर पर जो कुछ भी हो रहा है उससे आप तनाव में रहेंगें और रोजमर्रा के कामों की वजह से आपकी एनर्जी कम होती जाएगी. आज आपका वैवाहिक जीवन बेहतर रहेगा और मार्च के बाद इसमें और खुशहाली आएगी. आज थोड़ी बहुत परेशानियां आ सकती हैं लेकिन आपको ज्याबदा चिंता करने की जरूरत नहीं है. आज प्रयास करने के बाद भी उचित फल नहीं मिल पाएगा. आज खर्चों में बढ़ोत्तरी होगी.
कुम्भ :- आज आपके लिए बढिया दिन है और पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. आज परिवार में कोई यादगार पल आ सकता है. रिश्तेदारों का भी घर पर आना हो सकता है. मेहमानों का आगमन लगा रहेगा. आज जीवनसाथी से मनचाहा सहयोग नहीं मिल पाएगा लेकिन फिर भी हालात सामान्य रहेंगें. आप कोई अनैतिक संबंध बना सकते हैं. आज खूब पैसा कमाएंगें. लाभ प्राप्त होगा. बचत भी होगी. बैंक बैलैंस बढ़ेगा.
मीन :- आज पारिवारिक सुख की प्राप्ति होगी. किराए के घर में रहते हैं तो आपका मकान मालिक बदल सकता है. आज जीवनसाथी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा. छोटी-मोटी तकरार हो सकती है. आज समय करियर के लिए उत्तम समय है. करियर में प्रगति होगी. आज आर्थिक स्थिति और भी ज्यादा मजबूत होनी शुरु होगी.