INDvSL: जानिए कौन रहा है टी-20 का सिकंदर ,भारत-श्रीलंका में 16 बार हो चुकी हैं भिड़ंत,

भारतीय टीम पांच जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज का आगाज करेगी। इस साल अक्तूबर में ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर होने वाले टी-20 विश्व कप के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। दोनों ही टीम इस सीरीज से मिशन टी-20 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को और मजबूत करेंगी। विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया नए साल का आगाज बेहतरीन अंदाज में करने उतरेगी। दूसरी ओर लसिथ मलिंगा की अगुवाई में भारत पहुंची श्रीलंकाई टीम मेजबान के खिलाफ टी-20 में अब तक खराब रहे अपने रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं कि भारत-श्रीलंका के बीच अभी तक खेले गए टी-20 मुकाबले में कौन भारी रहा है।

भारत-श्रीलंका के बीच अभी तक कुल छह द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली गई है। जिसमें टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाया है। भारतीय टीम ने छह में से पांच सीरीज में जीत दर्ज की है और एक सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है। श्रीलंका को भारत के खिलाफ अभी भी अपनी पहली टी-20 सीरीज जीत का इंतजार है।

भारत और श्रीलंकाई टीम के बीच अब तक कुल 16 टी-20 के मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से भारत को 11 मैचों में जीत मिली है और श्रीलंका ने पांच मुकाबले जीते हैं। टीम इंडिया अगर इस टी-20 सीरीज के सभी तीन मैच जीत लेती है, तो श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 14 मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी।

साल 2019 में दोनों टीम के टी-20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने 74 प्रतिशत और श्रीलंका ने 50 फीसदी मुकाबले जीते हैं। भारतीय टीम ने पिछले साल खेले गए 19 टी-20 मुकाबले में से 14 में जीत दर्ज की, वहीं, श्रीलंका ने खेले आठ मैचों में से चार में जीत हासिल की है।

श्रीलंकाई टीम भारतीय जमीन पर चौथी बार द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। साल 2009 में सीरीज 1-1 के बारबर पर खत्म हुई थी। 2016 में टीम इंडिया ने 2-1 से मात दी थी और 2017 में भारतीय टीम ने 3-0 से सीरीज जीती थी। भारत के पास घर में श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *