रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में स्थित मिर्ची गोडाउन में आग लगने से लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। कर्मियों को भी काफी दिक्कतें हो रही है।
फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हैं। आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया है। मिर्ची की खरखराहट के कारण को लोग परेशान हो गए हैं।