रायपुर, छत्तीसगढ़। आबकारी मंत्री ने अंकुश शर्मा को गिरफ्तार करने वाले 5 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है। पुलिस की तत्काल कार्रवाई से मंत्री कवासी लखमा काफी खुश हैं।
बता दें अंकुश शर्मा को पुलिस ने शिमला से गिरफ्तार की थी। अंकुश ने फर्जी सीबीआई अफसर बनकर कवासी लखमा को फोन पर धमकी देकर दो लाख रुपए की मांग की थी। अंकुश लगातार लखमा को ब्लैकमेल कर रहा था।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपी का लोकेशन ट्रैस कर शिमला से गिरफ्तार किया था। अंकुश बीकॉम का छात्र है, इसके साथ ही वो कंप्यूटर का जानकार भी है। पुलिस ने शिमला से अंकुश को गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है।