CAA और NRC के विरोध में मुसलमानों ने लहराया काला झंडा

रायपुर। CAA और NRC को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का दारुल उलूम मदरसे स्कूल में मुसलमान समाज से चर्चा का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. समाज के लोगों ने दोनों के आने से पहले ही विरोध करना शुरू कर दिया था, स्थिति को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.

भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश अध्यक्ष सलीम राज मदरसे में CAA और NRC के समर्थन में आये थे, लेकिन मुस्लिम समाज के लोगों ने सलीम राज को समर्थन करने से रोका. समाज के लोगों ने कहा हम सलीम राज को संदिग्ध बताते हुए कहा कि हम उन्हें मुसलमान नहीं मानते, वो नाम में मुस्लिम लिखते है, लेकिन वो सिर्फ आरएसएस के एजेंट हैं.

CAA ओर NRC बनाने की जरूरत क्यों पड़ी

जनता कांग्रेस प्रदेश सचिव अकबाल एहमद रिजवी ने कहा कि बीजेपी के किसी भी आदमी का वो मुंह नहीं जो वे दिखा सके और जनता के सवालों का जवाब दे सके. आप अपने देश के संविधान की तारीफ करते हैं और उसको मानते हैं. संविधान में हर चीज है CAA ओर NRC बनाने की जरूरत क्यों आन पड़ी.

रिजवी ने कहा कि ये देश को बांटने का एक षड्यंत्र है यदि आपको देश के मुसलमानों को नागरिकता नहीं देनी तो बताने की जरूरत क्यों है, देश को बांटने के लिए आप किसी वर्ग विशेष के आदमी को अलग रखेंगे तो आप ये सोचते है कि देश में राज करेंगे. इस कानून को लाने को कोई औचित्य नहीं था. हर काम को चुपके से करते है जैसे 370 को हटाया उससे मुसलमानों को समस्या नहीं थी.

एक बार तो मुस्लिम समाज को सुनना था

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सलीम राज ने कहा कि मुस्लिम समाज को एक बार कम से कम सुनना चाहिए था कि आखिर सीएए क्या है? लेकिन केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के आने के पहले ही विवाद की स्थिति बन गई. मेरे साथ भी झूमाझटकी की गई. आनन-फानन में कार्यक्रम रद्द करना पड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *