रायपुर | रायपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के छठवें दिन 4 जनवरी को 1378 पदों के लिए 4713 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इस तरह छठवें दिन तक 6341 पदों के लिए 12628 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया है। उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने अंतिम तारीख की 6 जनवरी है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रायपुर ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के 16 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 100 पद, सरपंच के 416 पद और पंच के 6159 पदों इस तरह कुल 6691 पदों के लिए दो चरणों में अभनपुर और आरंग जनपद में दिनांक 28 जनवरी और तिल्दा तथा धरसींवा जनपद में दिनांक 3 फरवरी को मतदान होगा।
उल्लेखनीय है कि 4 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य के लिए 2 पद, जनपद पंचायत सदस्य के लिए 8 पद, सरपंच के लिए 34 पद और पंच के लिए 1334 पद के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए है। जिले में अभी तक जिला पंचायत सदस्य के 16 पद, जनपद पंचायत सदस्य के 99 पद, सरपंच के 409 पद और पंच के 5817 पद इस तरह कुल 6341 पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हो चुके है।
जिले में जनपद पंचायत सदस्य के 1 पद, सरपंच के 7 पद और पंच के 342 पद इस तरह कुल 350 के लिए अभी तक कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।
रायपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है।
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2020/01/download-2020-01-05T171147.182.jpg)