कोरिया. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक अनोखा आयोजन किया गया। रविवार की सुबह यहां की सड़कों पर अजीबो-गरीब वेशभूषा में लोग सड़कों पर दिखे। कोई भगवान बनकर घूम रहा था, तो किसी ने लालू यादव, पीएम मोदी और राक्षस का रूप धरा था। यह मौका था यहां हर साल होने वाले बहरूपिया महोत्सव का। इस दौरान 66 प्रतिभागियों ने इस परेड में हिस्सा लिया। यह कोरिया के लोगों द्वारा नए साल का स्वागत करने का एक मनोरंजक तरीका है। हल्दीबाड़ी इलाके में शुरू हुई यह परेड, प्रमुख चौक-चौराहों से होते हुए गुजरती है। साल 2015 से इस आयोजन को कोरिया का यूथ क्लब करवा रहा है।
इस झांकी में वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नही करने, चंद्रयान-2, बालाकोट एयर स्ट्राइक, चिरमिरी में लगातार घटती आबादी व बंद हो रही खदान, बेटी बचाओ, बच्चों को मोबाइल से दूर रखने, स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण, पेड़ लगाओ, नशा मुक्ति सहित कई अनेकों संदेश देते प्रतिभागी नजर आए। इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के अलावा एमपी के अनुपपुर जिले से भी प्रतिभागी पहुंचे। कई कलाकारो ने छतीसगढ़ सुआ नित्य व राजस्थान की कला पर अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सविप्र उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो, विधायक विनय जायसवाल,पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक पटेल,पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम अवतार अलगमकर,ओम प्रकाश गुप्ता भी कलाकारों का हौसला बढ़ाने पहुंचे।