भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। नए साल में भारतीय टीम का यह पहला टी-20 मैच है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
मगर खबर है कि गुवाहाटी में बारिश की वजह से मैच देरी से शुरू हो सकता है। वहीं, वेदर.कॉम के मुताबिक मैच के शुरू होने में डेढ़ घंटे या उससे अधिक का वक्त लग सकता है। बताया जा रहा है कि नौ बजे दूसरी बार मैदान का जायजा लिया जाएगा।
इसके बाद पता चलेगा कि मैच कितने ओवर्स का होगा। बता दें कि पहला निरिक्षण 8:15 बजे हुआ था। मैच शुरू होने में अभी भी आधे घंटे या उससे ज्यादा का वक्त लग सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में सभी की निगाहें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर हैं। वह लगभग तीन महीने से अधिक समय से स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण मैदान से बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं। हिटमैन रोहित के नहीं रहने की वजह से ओपनिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन और केएल राहुल पर होगी।
बता दें कि टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा को इस तीन मैचों की टी-20 सीरीज में आराम दिया गया।