दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर दिल्ली की जनता से अपील की है कि आप चाहे जिस भी पार्टी के हो लेकिन इस बार का वोट आप काम के नाम पर देना। आप हमें वोट देना।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सरकार बदली तो दिल्लीवालों को नुकसान होगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हम भाजपा-कांग्रेस वालों के घर भी जाएंगे और उनका वोट भी मांगेंगे। केजरीवाल ने कहा कि हम ये नहीं कहते कि आप अपनी पार्टी छोड़ दीजिए लेकिन इस बार के चुनाव में आप वोट काम पर ही दें।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का चुनाव बिजली, पानी, मुफ्त सफर, शिक्षा, स्वास्थ्य, तीर्थ यात्रा पर होगा। दिल्ली सरकार के काम पर होगा। उन्होंने ये भी कहा कि अगर हमने काम किया है तो हमें वोट दें। अगर आपको नहीं लगता कि हमने काम किया तो आप जिसे चाहें उसे वोट दें।
दिल्ली में 70 सालों में पहली बार लोग सकारात्मक वोट देंगे कि यहां कि सड़कें, अस्पताल, स्कूल और बिजली की व्यवस्था अच्छी हो गई। दिल्ली के लोग इस बार काम की तुलना कर वोट देंगे। दिल्ली के लोगों ने भाजपा को जिम्मेदारी दी है दिल्ली की पुलिस, डीडीए और नगर निगम संभालने की। आम आदमी पार्टी को लोगों ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पानी, बिजली व अन्य विभागों की जिम्मेदारी दी है।