भारत में लॉन्च हुआ मोटो e13 स्मार्टफोन

नई दिल्ली

मोटो e13 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह एक ऑल न्यू वेरिएंट है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। फोन को ऑक्टाकोर UNISOC T606 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स
फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया गया है। फोन में डीपर बेस, क्रिस्टल क्लियर क्लैरिटी और इन्हैंस डिटेल दी गई है। फोन में पावर बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है। मोटो ई13 स्मार्टफोन में सुपीरियर कंफर्ट और शानदार डिजाइन मिलती है। फोन में 13MP AI-पॉवर्ड कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें इंटेलिजेंस फीचर्स जैसे ऑटो स्माइल फेस का सपोर्ट दिया गया है। मोटो ई13 स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इनहैंड फील
मोटो ई13 स्मार्टफोन का वजन 179.5 ग्राम है। जबकि इसकी थिकनेस 8.47mm है। फोन स्लीक और स्टाइलिश प्रीमियम डिजाइन में आता है। फोन में प्रीमियम एक्रेलिक ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 6.5 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है।

Moto e13 स्मार्टफोन में ड्यूल बैंड वाई-फाई सपोर्ट के साथ आता है। इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी जाती है।

कीमत और उपलब्धता
मोटो ई13 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन कॉस्मिक ब्लैक, ऑरो ग्रीन और क्रीमी व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। को 16 अगस्त 2023 से खरीदा जा सकेगा। फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और लीडिंग रिटेल स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।
फोन की खरीद पर जियो ऑफर दिया जा रहा है, जिसके तहत 2500 रुपेय की छूट दी जा रही है। साथ ही 40 रुपये कैशबैक का ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा 500 रुपये मिंत्रा वाउचर दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *