रिलायंस डिजिटल पर डिजिटल इंडिया सेल

नई दिल्ली

रिलायंस डिजिटल की तरफ से डिजिटल इंडिया सेल का ऐलान किया गया है। यह मेगा इवेंट 15 अगस्त से शुरू। इस दौरान यूजर्स इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट और गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ उठा पाएंगे। सेल में एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसद इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 5 फीसद इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ उठा पाएंगे। फोन की खरीद पर 10 फीसद डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ रिलायंस डिजिटल स्टोर, माय जियो स्टोर और रिलायंस डिजिटल वेबसाइट से खरीद पाएंगे।

घरेलू खरीदारी की होड़ – मिक्सर ग्राइंडर, गीजर, वॉटर प्यूरीफायर और अन्य पर 70% तक की छूट।

सेल में 75 इंच यूएजडी गूगल टीवी को 69,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। जबकि सैमसंग NeoQLED TVs को 99,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद पाएंगे। स्मार्ट टीवी की खरीद पर कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। वही सैमसंग NeoQLED मॉडल की खरीद पर 44,990 रुपये का कॉम्प्लीमेंट्री साउंडबार दिया जा रहा है।

ओप्पो रेनो 10 सीरीज को शानदार डिस्काउंट और बोनस के साथ खरीद पाएंगे। साथ ही 4999 रुपये में ब्लूटूथ इयरफोन खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है, जिसे मात्र 499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

सेल में ऐप्पल आईपैड को 1167 रुपये प्रति माह ईएमआई ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। एचपी लैपटॉप को मात्र 57,499 रुपये एक्सचेंज ऑफर और कैशबैक ऑफर में खरीदा जा सकेगा, जिसके बाद लैपटॉप की कीमत 51,990 रुपये रह जाती हैऐप्पल एयरपॉड्स प्रो 2nd जनरेशन की कीमत 26,900 रुपये है, जिसे डिस्काउंट के बाद मात्र 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। सेल में कैशबैक ऑफर की जा रहा है।
ऐप्पल वॉच S8 की कीमत 45,900 रुपये है, जिसे मात्र 33,249 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *